रायबरेली। तेज रफ्तार फर्राटा भर रहे ट्रक किसी न किसी को मौत की आगोश में सुला रहे है। एक ऐसा ही मामला खीरो थाना क्षेत्र के पाहो गांव का सामने आया है, युवक रायबरेली से अपने गांव पाहो आ रहा था तभी गुलरिहा तिराहा उदय नगर कालोनी जनपद उन्नाव मोड़ के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी।
बताते चले कि थाना क्षेत्र के पाहो गांव निवासी आदित्य सिंह पुत्र स्वर्गीय राजेश सिंह किसी जरूरी काम से रायबरेली गए थे। वहाँ से वापस आते समय गांव से चंद कदमो की दूरी पर गुलरिहा तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
वही मौरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया। शव पाहो गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां लल्ली सिंह,भाई आशीष सिंह व बहन शिवानी सिंह सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, इस घटना से गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने बुधवार की सुबह गेगाँसो गंगा घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।