बिजली मंत्री एके शर्मा के आदेश के बावजूद भी नहीं हो रहा सुधार
रायबरेली। खीरों विकासखंड के मेरामऊ गांव के लोग बीते एक महीने से अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। गांव में बिजली के खंभे व ट्रांसफॉर्मर गिरे पड़े हैं और तार टूटे हुए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अब तक मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार खीरों पावर हाउस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज़ होकर ग्रामीणों ने खीरों पावर हाउस व बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली मंत्री एके शर्मा के आदेश के बावजूद सुधार कार्य नहीं होना बड़ी लापरवाही है। लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि कहीं खीरों के अवर अभियंता (JE) जानबूझकर सरकार की किरकिरी कराने का षड्यंत्र तो नहीं कर रहे?
लोगों की मांग है कि तुरंत खंभे व ट्रांसफॉर्मर ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, वरना आंदोलन को और तेज किया जाएगा।