शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के प्रदेश कार्यालय सरोजनी नगर में प्रदेश के मुखिया ओमप्रकाश शर्मा ने राजेश कुमार यादव को विधानसभा महामंत्री, संजय गुप्ता को विधानसभा का उपाध्यक्ष मनोनयन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के महासचिव रविश कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ ए के सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह, प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री दिलीप द्विवेदी व एयरपोर्ट अध्यक्ष पवन तिवारी, महामंत्री वीरेंद्र शर्मा सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने सभी पदाधिकारी को अवगत कराया कि आगामी 26 जनवरी को झंडारोहण के पश्चात, भव्य तिरंगा यात्रा प्रदेश कार्यालय से शुरुआत कर अपने तय पथ से जाएगी। उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल प्रदेश कार्यलय सरोजनी नगर में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता एवं संगठन के महासचिव रविश कुमार श्रीवास्तव के संचालन में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।