रायबरेली। सबकी आंखे नम थी, एक तरफ बधाईयों और सम्मान का तांता लगा तो दूसरी ओर सबके बीच प्रतिदिन रहने वाले उर्दू अनुवादक बाबू लाइक अहमद अब कल से ऑफिस में नहीं मिलेगे, उनके बिना कार्यालय भी कुछ सूना सूना जरूर लगेगा।
ज्ञात हो कि डलमऊ सीओ ऑफिस में उर्दू अनुवादक (बाबू) आज रिटायर्ड हो गए। उनके सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर एक विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पुलिस स्टाफ व क्षेत्र वासियों के द्वारा सेवानिवृत्ति हुए उर्दू अनुवादक (बाबू जी ) को अंग वस्त्र बुके व फूल माला पहनकर सम्मानित कर विदाई दी गई।
आपको बता दे कि रविवार को सीओ ऑफिस में डलमऊ कोतवाल श्याम पाल की अध्यक्षता में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीओ ऑफिस में लाइक अहमद उर्दू अनुवादक (बाबू) के पद पर तैनात थे जो कई सालों से विभाग में सेवा दे रहे थे, उनकी कार्यशैली और हंसमुख व्यवहार भी दिल में छाप छोड़ जाएगा, तभी तो क्षेत्र के लोग उनके कार्यों व व्यवहार से प्रभावित थे। लाइक बाबू के सेवानिवृत्ति की खबर सुनकर क्षेत्रवासी सीओ ऑफिस में फूल माला व गिफ्ट लेकर पहुंचने का तांता लग गया, क्षेत्र वासियों ने आपस में उनके व्यवहार की चर्चा करते हुए नम आंखों से विदाई दी गई। इस विदाई समारोह कार्यक्रम पर डलमऊ कोतवाल श्याम पाल, सब इंस्पेक्टर अबरार हुसैन, नसीरुद्दीन दीवान, पुष्पेंद्र सिंह कांस्टेबल, रविकांत, रोहित कुमार, पीयूष कुमार होमगार्ड, राम सुमेर धमधमा प्रधान मुबीन अहमद, मो. फारूक सरदारगंज, बचोले मिश्रा, सुनील कुमार एडवोकेट, सरवर खान, नेमल हसन, राम शंकर मौर्य, राजू खान, आज़मी खान सैकड़ो सभ्रांत नागरिक व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।