रायबरेली। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत तृतीय चरण की संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। जिसमें मास्टर डाटा सत्यापित एवं लॉक किये जाने की कार्यवाही की समयावधि मं वृद्धि की गयी है। उक्त के क्रम में अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय/एफ़िलिएटिंग एजेंसी द्वारा लॉक की गयी पाठ्यक्रमों की मास्टर फीस को सत्यापित किये जाने की अवधि में वृद्धि की गयी है।
जिसके अनुसार शिक्षण संस्थान द्वारा लंबित मास्टर डाटा तैयार करने की तिथि 20 जनवरी, 2025 तक निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय/एफ़िलिएटिंग एजेंसी द्वारा लंबित मास्टर डाटा (फीस एवं सीट) का सत्यापन की तिथि 22 जनवरी, 2025 तक निर्धारित है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा लंबित मास्टर डाटा (फीस एवं सीट) का सत्यापन की तिथि 25 जनवरी 2025 तक निर्धारित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने समस्त अन्य दशमोत्तर कक्षाओं वाले शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय/एफ़िलिएटिंग एजेंसी से कहा है कि अपने स्तर पर मास्टर डाटा से सम्बन्धित लम्बित कार्यवाही को उपरोक्त संशोधित समयावधि में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिससे छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति पाने से वंचित न रह पाये।