गहन समीक्षा कर समस्याओं के तत्काल निस्तारण कराने के दिए निर्देश
रायबरेली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान मंत्री कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात विभाग श्री दिनेश प्रताप सिंह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता की खाद, बिजली व सिंचाई से संबंधित समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने ने बिजली और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को स्वयं नहरों और फील्ड का दौरा करते हुए वीडियो क्लिप भेजने के निर्देश दिए । निर्देश दिया कि खजूर गांव ,सरेनी , पुरवा,लालगंज जैसे डार्क जोन वाली नहरें हर हालत में चलाई जाए जिससे भूगर्भ जल बढ़े।
बिजली की समस्या के लिए अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता के अधिकारी फील्ड और सब स्टेशन का दौरा करें, जनता की समस्याएं सुने और उसका निदान तुरंत करें।
हसनापुर, सरेनी, हरचंदपुर जैसे स्थान जहां पर खाद स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्थान चयनित किए जाए और वहां हर हालत में कल दोपहर तक खाद उपलब्ध हो जाए। जो सचिव खाद्य वितरण में लापरवाही बरत रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि तीन दिन में अधिकारी सक्रिय होकर समस्याओं का निदान करते हुए जनमानस की अपेक्षा के अनुसार प्रयास करते दिखाई पड़े।
किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण हो इसके लिए सिंचाई बंधु की बैठक अनवरत रूप से की जाए जिसमें किसानों की उपस्थिति हो और उनके सुझाव आमंत्रित करते हुए सुझावों पर अमल किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरेनी में साधन सहकारी समिति न होने के कारण कल से विकासखंड सरेनी परिसर में खाद किसानों के लिए उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार हरचंदपुर सहकारी समिति में जल भराव के कारण अतिथि गृह जिला पंचायत में किसानों को खाद उपलब्ध रहेगी। हसनापुर में लंबे अरसे से खाद न मिलने की शिकायत मिलती रही है वहां कल से हर हालत में खाद उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में परावर्तकों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव और अन्य विद्युत विभाग में बजट हेतु विभाग के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए जिन्हें शासन से यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।
जहां साधन सहकारी समिति निर्मित नहीं है अथवा भवन निष्प्रयोज्य हो गए हैं वहां भवन निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव लिए जाएं जिससे इस हेतु शासन से धन निर्गत कराकर इस समस्या का निदान कराया जा सके।
बैठक में गदागंज कस्बे के भीतर विवेकानंद विद्यालय के ऊपर से हाई टेंशन लाइन को पृथक किए जाने के निर्देश दिए गए। भीतरी ग्राम सभा खीरों ब्लॉक में पानी की टंकी खराब है जिसे शीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आशा करता हूं कि जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा और कल से ही परिवर्तन दिखाई देगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।