संपूर्ण समाधान दिवस में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली की हुई शिकायत
महराजगंज/रायबरेली। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर करना कर्मचारी व अधिकारी सुनिश्चित करें और किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति ज्यादा से ज्यादा दी जाए जिससे किसान धान की रोपाई समय पर कर सके। यह उद्गार आज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एडीएम एफ आर अमृता सिंह व्यक्त कर रही थी।
बताते चले की पूर्ण नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आज टेंपो स्टैंड की अवैध वसूली का मामला चर्चा का विषय बना रहा तो वही व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने दिए गए शिकायती पत्र में ऑटो चालकों से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की और ऑटो रिक्शा वालों से अवैध वसूली में जिन लोगों की संलिप्तता है उन पर जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाए।
टेंपो स्टैंड की नीलामी टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से हो,तो वही संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायती पत्र आए जिसमें 6 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व से 14 पुलिस के 17 विकास विभाग से 1 अन्य 4 शिकायती पत्र आए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सचिन यादव, क्षेत्राधिकार प्रदीप कुमार, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, सीएचसी अधीक्षक गणनायक पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत संदीप कुमार सहित अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इनसेट-
थाना चन्दापुर क्षेत्र में ऑटो चालकों से अवैध वसूली का दबाव बनाने वाले किरदार अभी भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद हरकत में आई चन्दापुर पुलिस ने दो निर्दोषों को जो धरना प्रदर्शन में शामिल थे उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेकिन अवैध वसूली करने वाले व ठेकेदार पर कार्यवाही कब होगी यह बात संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है या फिर न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह को गुमराह कर टेंपो स्टैंड से विगत कई वर्षों से की जा रही अवैध वसूली पर लगाम लग पाएगा यह बात संपूर्ण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।