- सम सेमेस्टर परीक्षा में 62.46% और वार्षिक परीक्षा में 52.63% छात्र उत्तीर्ण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जून 2025 में आयोजित सम सेमेस्टर, वार्षिक एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 2,41,856 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
परीक्षा परिणामों के अनुसार सम सेमेस्टर परीक्षा में 62.46% छात्र सफल घोषित हुए हैं जबकि वार्षिक परीक्षा में यह प्रतिशत 52.63% रहा। परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में 14 मई से 21 जून 2025 तक 203 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र
इंजीनियरिंग सेमेस्टर परीक्षा में राजकीय पॉलिटेक्निक, जौनपुर के आदेश उपाध्याय ने 87.65% अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मऊ के आशुतोष श्रीवास्तव (86.91%) तथा तीसरे स्थान पर चंदौली के अनुराग पांडे (85.62%) रहे।
वार्षिक परीक्षा में प्रयागराज के कुशाग्र श्रीवास्तव (83.83%) प्रथम, बाराबंकी के मोहम्मद सुल्तान (83.30%) द्वितीय एवं लखीमपुर खीरी के सूर्यदत्त मिश्रा (82.78%) तृतीय स्थान पर रहे।
डिजिटल मूल्यांकन से पारदर्शिता सुनिश्चित
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राजकीय एवं अनुदानित 152 पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिजिटल माध्यम से किया गया जिससे मूल्यांकन में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। परिणाम की घोषणा अपर मुख्य सचिव एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र भूषण द्वारा की गई।
अनुशासनात्मक कार्रवाई
परीक्षा के दौरान 220 छात्रों के परिणाम अनुचित साधनों के प्रयोग के चलते रोके गए हैं, जबकि 2,533 उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर दर्ज पाए जाने पर संबंधित विषयों में शून्य अंक प्रदान किए गए हैं।
सम्मानित होंगे मेधावी छात्र
परीक्षा समिति ने निर्णय लिया है कि शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में प्राविधिक शिक्षा निदेशक अजीज अहमद एवं शोध विकास निदेशक एफ.आर. खान भी उपस्थित रहे। परीक्षाफल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।