मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र के अभ्यर्थी उ0प्र0 पुलिस आरक्षी परीक्षा में हुए सफल
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र के उ0प्र0 पुलिस आरक्षी परीक्षा-2023 में सफलता प्राप्त करने वाले समस्त सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।
आपको बतादे कि रायबरेली में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र के अभ्यर्थी आकाश सोनकर पुत्र राम मिलन सोनकर, राहुल कुमार पुत्र हरि लाल, रितिक शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ल, अवनीश यादव पुत्र कौशल कुमार यादव, अमित वर्मा पुत्र सूरज लाल वर्मा द्वारा उ0प्र0 पुलिस आरक्षी परीक्षा-2023 में सफलता प्राप्त करने वाले समस्त सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अभ्यर्थीगण उपस्थित रहे।