तहरीर देने पर भी सरोजनीनगर पुलिस ने अब तक नहीं की उचित कार्यवाही : पीड़ित
इससे पहले भी तोड़ी जा चुकी है बने बनाए प्लाट की बाउंड्री : पीड़ित
शकील अहमद
सरोजनीनगर। योगी सरकार जहां भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही वही अभी भी राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना के अंतर्गत कई जमीनों से संबंधित विवाद बढ़ रहे है । कई भूमाफिया पैसा लेने के बाबजूद जमीन नहीं देते, उल्टा जमीनों पर कब्जा करने की शिकायतें बढ़ रही है। कई भूमाफिया अवैध जमीनों पर कब्जा करते जा रहे, परंतु सरोजनीनगर तहसील पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पा रहा है।
ऐसे ही एक मामला अमौसी में कई वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है, परंतु अभी तक उचित कार्यवाही नहीं हो रही है, जिस वजह से विवाद होने आशंका बड़ती जा रही है, बीते दिनों में पीड़ित अयोध्या प्रसाद, अरविन्द कुमार, पन्ना लाल व अमित कुमार पुत्रगण धनीराम निवासीगण हिन्दू खेड़ा, अमौसी के है, जिन्होंने ने बाउंड्रीवाल तोड़ने और जान से मारने की धमकी मिलने पर सरोजनीनगर थाना को प्रार्थना पत्र दिया था, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।
पीड़ित अयोध्या प्रसाद ने बताया कि हमारे भूखण्ड खसरा संख्या 2796 जिसे दबंगो ने 20.07.2025 की रात में भूमाफियाओं अनिल प्रताप, सुरेन्द्र प्रताप पुत्रगण मिश्रीलाल व शिव कुमार पुत्र मैकू लाल, मिथलेश कुमारी पत्नी स्व. मिश्री लाल द्वारा प्लाट की बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जा करने की कोशिश करते आ रहे है और जबकि इन्ही लोगों ने इससे पहले भी बाउंड्री की तोड़ फोड़ कर खुलेआम घूम रहे है, पुलिस ने ऐसे लोगों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
यही नहीं आय दिन पीड़ित परिवार की बाउंड्रीवाल तोड़ने वाले दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे और कहते है कि प्लाट छोड़ दो। इस संबंध में थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि मौके पर कार्य रुकवा दिया गया है और तहसील प्रशासन को सूचना दी जा चुकी। तहसील प्रशासन द्वारा जो भी आदेश होगा उसके आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।