महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी सामने आई है। विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य द्वार को बंद रखा जाता है और बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है। दर्जनों ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, खंड शिक्षा अधिकारी के आश्वाशन के बाद धरना खत्म हुआ।
बताते चले कि विकास क्षेत्र के कोटवा मदनिया स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बाहर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। कोटवा मदनिया गांव के निवासी अनुपम जायसवाल ने बताया कि विद्यालय का मुख्य द्वार वर्षों से बंद है। शिक्षक छात्रों से खेती का काम भी करवाते हैं। इतना ही नहीं, स्कूल की टंकी से दूषित पानी बच्चों को पीना पड़ता है।
वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर वे कई बार स्कूल गए, लेकिन शिक्षकों का रवैया उचित नहीं रहा। धरने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव तक पहुंची। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने मुख्य द्वार खोलने और कीचड़ वाले रास्ते का गेट बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल की साफ-सफाई के आदेश भी दिए। अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।