महराजगंज, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शनिवार को चंदापुर थाना क्षेत्र में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने भूमि विवाद, महिला उत्पीड़न, आपसी रंजिश, चक मार्ग बाधा जैसी कुल 5 शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
डीएम व एसपी ने शिकायतकर्ताओं की बात गंभीरता से सुनते हुए संबंधित राजस्व व पुलिस अधिकारियों को शेष शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व-पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर जाकर पारदर्शी जांच कर निपटाया जाए ताकि फरियादी भटकने को मजबूर न हों।
थाना दिवस पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद रजिस्टर और समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए पाया कि कई मामले लंबित हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का जल्द निस्तारण कर रिकॉर्ड अपडेट किया जाए।
इस अवसर पर तहसीलदार मंजुला मिश्रा, राजस्व विभाग के अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो, थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।
इनसेट-
महराजगंज थाने में भी हुआ थाना दिवस
इसी क्रम में थाना महराजगंज में भी थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमे 6 शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित,5 शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी व 1 शिकायत विद्युत विभाग की रही। इनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष मामलों में कार्रवाई जारी है।