- कुल 32 शिकायतों मे 4 का मौके पर निस्तारण
महराजगंज, रायबरेली। महराजगंज तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम सचिन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आज के समाधान दिवस में कुल 32 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
आपको बता दे कि, उप जिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव ने प्राप्त शिकायतों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि, संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरण शिकायतों को संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि, विवादों के मामले में शिकायत का निस्तारण होने की दशा में सहमति पत्र पर दोनों पक्षों का हस्ताक्षर होना आवश्यक है। फरियादियों की शिकायत का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति सरकार बेहद संवेदनशील है, इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही न किया जाए।
आज सोमवार को आयोजित महराजगंज तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त हुए 32 शिकायती पत्रों में सर्वाधिक राजस्व विभाग की 15, पुलिस विभाग की 9, विकास विभाग से संबंधित तीन अन्य पांच शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें चार शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार मंजुला मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह समेत अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।