Saturday, March 15, 2025
No menu items!
website member
Homeउत्तर प्रदेशशिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

  • मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया शिक्षकों को सम्मानितएक
  • शिक्षक न केवल शिक्षा के माध्यम से ज्ञान का प्रकाश फैलाता है, बल्कि अपने उत्कृष्ट कार्यों और समर्पण से समाज को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने में अमूल्य योगदान देता है- दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार दिनेश प्रताप सिंह ने गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा शिक्षकों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत के भविष्य को संवारने के लिए समर्पित पूज्य शिक्षकों को सम्मानित करने और उनसे आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शिक्षक केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज के निर्माण की नींव है। एक शिक्षक न केवल शिक्षा के माध्यम से ज्ञान का प्रकाश फैलाता है, बल्कि अपने उत्कृष्ट कार्यों और समर्पण से समाज को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने में अमूल्य योगदान देता है।

शिक्षक हमारे समाज के निर्माता हैं। वे हमारे बच्चों को शिक्षा प्रदान करके उन्हें भविष्य के नागरिक बनाते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा बुद्धि लाल पासी, कार्यक्रम के आयोजक व क्षेत्रीय सहसंयोजक अवध क्षेत्र दिलीप द्विवेदी, जिला संयोजक श्रवण कुमार अवस्थी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, राजेंद्र बहादुर सिंह , चंद्र प्रकाश पाण्डेय, नरेंद्र सिंह सहित प्रधानाचार्य,सेवानिवृत शिक्षक व कार्यरत शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
happy holi
happy holi
happy holi

Most Popular

Recent Comments