भदोखर थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी बने गदागंज थाना प्रभारी, राकेश चंद्र को सौंपी गई भदोखर की कमान
रायबरेली। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों और थानाध्यक्षों के तबादले किए हैं। यह प्रशासनिक कार्रवाई जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।
फेरबदल के तहत थाना भदोखर के वर्तमान थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी का स्थानांतरण कर उन्हें गदागंज थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं थाना भदोखर की जिम्मेदारी अब निरीक्षक राकेश चंद्र को सौंपी गई है। नए प्रभारी के रूप में राकेश चंद्र को इलाके की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण की प्राथमिक जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, यह तबादले विभागीय जरूरतों, कार्यशैली और जन अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी नवदायित्व प्राप्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक समरसता बनाए रखें, अपराध पर कठोर नियंत्रण करें और आमजन से समन्वय बनाकर कार्य करें।
इस तबादले को लेकर पुलिस विभाग में हलचल के साथ ही क्षेत्रीय जनता में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।