राम पाल सिंह स्मृति लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों को मिला भविष्य का मार्गदर्शन

रायबरेली

 

करियर काउंसलिंग कार्यक्रम: राम पाल सिंह स्मृति लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों को मिला भविष्य का मार्गदर्शन

रायबरेली। राम पाल सिंह स्मृति लॉ कॉलेज, मनेहरू, रायबरेली में सोमवार को एक भव्य करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए सही दिशा प्रदान करना और कानून के क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर विकल्पों से परिचित कराना था।

इस अवसर पर रियान इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने मंच संचालन, अतिथियों के स्वागत और सम्मान (फेलिसिटेशन) की जिम्मेदारियां निभाकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया।

विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
कार्यक्रम में दो प्रमुख शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया:
श्री शाहबाज़ आलम खान (पीजीटी लेखा)
सुश्री नीलांबरा सिंह चौहान (पीजीटी अर्थशास्त्र)
दोनों शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अकाउंटेंसी और अर्थशास्त्र से जुड़े करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए।

कानूनी क्षेत्र से, वरिष्ठ अधिवक्ता तेज बहादुर यादव, अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता कुंवर प्रारूप यश, और अधिवक्ता अतुल जौहरी ने विद्यार्थियों को कानून की पढ़ाई और न्यायिक सेवा में करियर की संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि “कानून केवल करियर का साधन नहीं, बल्कि समाज सेवा का भी सशक्त माध्यम है।” उन्होंने विद्यार्थियों को इस पेशे में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत, नैतिकता और संवेदनशीलता को महत्वपूर्ण बताया।

सफल आयोजन में विद्यार्थियों की भूमिका
फेलिसिटेशन टीम में रियान इंटरनेशनल स्कूल के निम्नलिखित विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:
* शांभवी चंद्रा (कक्षा 11, वाइस प्रेसिडेंट)
* यश कौशल (कक्षा 12, ब्लू हाउस कैप्टन)
* पार्थ सिंह (कक्षा 11, रेड हाउस कैप्टन)
* अंशिका सिंह (गृह एवं अनुशासन मंत्रालय)
इन विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के संचालन, अतिथियों के स्वागत और सम्मान की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

कार्यक्रम के अंत में, कॉलेज प्रबंधन ने सभी अधिवक्ताओं, शिक्षकों और रियान इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में इसी तरह के और सार्थक कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *