Wednesday, March 19, 2025
No menu items!
website member
Homeलखनऊमहिला सशक्तीकरण व स्वावलंबन हेतु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बढ़ते कदम

महिला सशक्तीकरण व स्वावलंबन हेतु राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बढ़ते कदम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में प्रदेश में महिलाओं के स्वावलंबन व सशक्तीकरण के लिए नित नये कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनकी आजीविका संवर्धन के प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं , यही नहीं समूहों की महिलाओं की जहां आमदनी में इजाफा हो रहा है, वहीं समाज में उनका मान -सम्मान भी बढ़ रहा है। कभी घर की चहारदीवारी में रहने वाली महिलाएं समूहों के माध्यम से सफलता की नयी उड़ान भर रही हैं।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतगर्त समूह की महिलाओ द्वारा संचालित प्रेरणा ओजस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का संचालन किया जा रहा है।यह कम्पनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत है ,जिसके अंतर्गत

सोलर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, सोलर शॉप, विकेंद्रीकृत सौर उत्पाद और क्लीन कुकिंग प्रोडक्ट चार प्रमुख वर्टिकल्स हैं, जिसके माध्यम से सतत आजीविका एवं पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा दिया जा रहा है Iइसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024 – 2025 मे 1 सोलर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लखनऊ में स्थापित की गई I 20 जनपदों के 207 विकास खण्डों में 414 सोलर शाप की स्थापना की गई I इन सोलर शॉप के माध्यम‌ से 414 महिलाएं लाभान्वित हुयी हैं I80 विकेंद्रीकृत सौर उत्पाद (सोलर फ़ूड प्रोसेसिंग मशीन,सोलर ड्रायर,सोलर ड्रीफ्रीजर)स्थापित किये गए है I 60 महिलाओ का सूर्य सखी के रूप में प्रशिक्षित कर पदस्थ किया गया I

आगामी तीन साल की कार्य योजना

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि प्रदेश के हर मंडल में एक सोलर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का‌ प्लान‌ है I कुल 18 मंडल में 540 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा Iप्रदेश के समस्त 826 विकास खण्डों में प्रति ब्लाक 4 सोलर शाप स्थापना की जाएगी I पूरे प्रदेश में 3304 सोलर शाप स्थापित की जाएगी ।इन सोलर शॉप के माध्यम से 3304 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा I 20000 विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा उत्पाद स्थापित कराये जाने की प्लानिंग है, जिससे 20000 महिलाओं को उद्यम स्थापित करने में मदद किया जाएगा I

प्रदेश की सभी 57702 ग्राम पंचायतों में समूहों की दीदियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में सूर्य सखी के रूप में प्रशिक्षित कर पदस्थ किया जायेगा I क्लीन कुकिंग के अंतगर्त 10000 पर्यावरण सखियों को प्रशिक्षित किया जायेगा I इन समस्त गतिविधियों एवं स्वच्छ ऊर्जा उत्पाद के माध्यम से 1 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments