Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeअपराधसर्वेश हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

सर्वेश हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

  • पीड़ितों ने न्याय पाने के लिए एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर किया धरना प्रदर्शन
  • लालगंज पुलिस पर मुख्य आरोपियों को मुकदमे से बाहर रखने का बहन ने लगाया आरोप

एसके सोनी

रायबरेली। जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में दबंगो के हौसले इतने बुलंद हुए कि खेत में पानी लगाने के दौरान एक जुट दर्जनों दबंगों ने हमला बोल कर एक युवक की गई हत्या कर दी, पीड़ितों ने न्याय पाने के लिए एसपी कार्यालय के सामने शव रखकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा, फिर हाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज के साथ तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी होने की बात कहकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए भेजा है।

आपको बता दे कि बुधवार को एसपी कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मचा जब दर्जनों लोग पिकप में एक शव के साथ में गेट पर पहुंच गए, शव को गेट के सामने रखकर प्रदर्शन किया तो पुलिस के होश उड़ गए, आनन फानन सीओ अमित कुमार परिजनों से जानकारी अर्जित करते लालगंज थाना क्षेत्र के ऐहार के रहने वाले सर्वेश हत्या कांड में परिजनों को मामले में मुकदमा दर्ज के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी अन्य की जल्द गिरफ्तारी की बात कही तो परिजन शांत हुए।

परिजनों ने लालगंज पुलिस पर थाने से भगाने व दबंग मुख्य आरोपियो पर मुकदमा न दर्ज करने का आरोप लगाया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने आज खुलासा करते हुए अजीत लोधी, दीपक यादव व दीपक पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की माने तो पूरे घटना क्रम में खेत की पानी लगाने की पाइप पर सर्वेश पाल की बाइक चढ़ने व नवयुवकों की टशन में नवयुवकों के बीच मारपीट हुई है।

बताते है सर्वेश हत्याकांड का क्या है पूरा मामला

ज्ञात हो कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवरतन मजरे ऐहार गांव के रहने वाली मृतक की बहन नीतू पाल ने अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पर मृतक भाई के शव को मेन गेट पर रखकर धरना प्रदर्शन किया। मृतक की बहन नीतू पाल की माने तो बीते 4 मार्च 2025 को रात्रि करीब 8 बजे लगभग दर्जनों दबंगों ने खेत में पानी लगाने के दौरान उनके भाई सर्वेश की हत्या कर दी, घटना में भतीजे अमित व चचेरे भाई रतिपाल को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस की माने तो खेत में पानी लगाने के समय सर्वेश पाल की बाइक पानी के पाइप पर चढ़ गई थी जिससे टशन के कारण सभी नवयुवकों के बीच यह मारपीट हुई, जिसमें घायल सर्वेश पाल ने दम तोड़ दिया।

बहन ने किन दबंगों पर उठाई उंगली

सबसे बड़ा सवाल यह कि बहन ने पूर्व में उसके भाई को जान से मारने की धमकी सहित मुकदमे में दबंग मुख्य आरोपियों को दर्ज मुकदमे से बाहर रखने का लालगंज पुलिस पर आरोप क्यों लगाया है, आखिर कौन है वह दबंग जिसे लालगंज पुलिस बचा लिया, ऐसे कई सवाल पीड़िता की बहन के पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ी करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments