- देश भर में जारी आईपीएल का खुमार : सरोजनीनगर ने लुटाया ‘क्रिकेट चैम्पियनशिप’ पर अपना प्यार
- खेलों से विकसित होता है अनुशासन और जीतने का जज्बा, निरंतर जारी रहेगी स्पोर्ट्स लीग – डॉ. राजेश्वर सिंह
शकील अहमद
लखनऊ। देश भर में जारी आईपीएल फीवर के बीच सरोजनीनगर के ग्रासरूट आईपीएल कहे जाने वाले इंटर क्लब क्रिकेट चैम्पियनशिप का ग्रैंड फिनाले शानदार अंदाज में खेला गया। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा ‘सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग’ की शुरुआत की गयी है। इसी स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत पिछले 123 दिनों से इंटर स्कूल और इंटर क्लब क्रिकेट चैम्पियनशिप के मुकाबले खेले जा रहे थे। बुधवार को सीएमएस ग्राउंड, कानपुर रोड में आयोजित ग्रैंड फिनाले में सैनिक सुपर किंग्स और हार्टलेस 11 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह भी चौके छक्के लागकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते नजर आये।
भीषण गर्मी के बावजूद ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों में गजब का उत्साह था। क्रिकेट ग्राउंड में तालियों की गूंज और युवाओं का जोश खिलाडियों का उत्साह बढ़ा रहा था। मैच की शुरुआत विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा टॉस कर की गयी, सैनिक सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ, हार्टलेस 11 ने मैच को 66 रनों से जीत कर चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ 50 हजार की नगद पुरस्कार राशि भी अपने नाम की।
डॉ. सिंह द्वारा सैनिक सुपर किंग्स को उपविजेता ट्रॉफी और 25,000 की राशि प्रदान की गयी। मैन ऑफ़ दि मैच अक्षय गुप्ता को 5,000, मैन ऑफ़ दि सीरीज सतेन्द्र प्रताप सिंह को 5,000 की प्रोत्साहन राशि और शील्ड तथा दोनों टीमों के सभी खिलाडियों को 1,000 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग बनी लखनऊ की सबसे बड़ी खेल प्रतिस्पर्धा
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत आयोजित होने वाली यह छठवीं प्रतियोगिता है, लीग की शुरुआत 4 दिसंबर 2022 को अंडर -19 गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेंट के आयोजन के साथ की गयी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की करीब 200 छात्राओं ने हिस्सा लिया। दूसरे चरण में इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 3,500 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
तीसरे चरण में फुटबॉल टूर्नामेंट, चौथे चरण में वॉलीबॉल चैंपियनशिप, पांचवे चरण में इंटर मंडल क्रिकेट चैम्पियनशिप और छठे चरण में पुनः इंटर क्लब और इंटर स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप में 158 मुकाबले खेले गए, 166 टीमों के 2400 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इंटर स्कूल चैम्पियनशिप का ग्रैंड फिनाले 14 फरवरी को जय जगत ग्राउंड पर खेला था। विधायक डॉ. सिंह ने विजेता टीम को 50 हजार उपविजेता टीम को 25 हजार व अन्य श्रेणियों में खिलाडियों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया था।
अगले चरण में आयोजित होगी बास्केटबाल प्रतियोगिता, ग्रामीण क्षेत्रों में क्रॉस कंट्री रेस
हर रन, हर विकेट हर शॉट बढाता है आत्मविश्वास – डॉ. राजेश्वर सिंह
डॉ. सिंह ने कहा सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग को खेलों के अलावा सामुदायिक भावना को मजबूत करने, एक दूसरे के साथ जुड़ने का माध्यम भी है। डॉ. सिंह ने पार्षद सौरभ सिंह मोनू और लीग आयोजन समिति के सदस्य शैलेन्द्र सिंह, सुमन सिंह, पंकज त्रिपाठी आदि की सराहना भी की। इस अवसर पर कर्नल दया शंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्या एवं शिव बक्श सिंह, भाजपा नेता शंकरी सिंह, पार्षद कृष्ण नारायण सिंह, साधना गुप्ता, हिमाशु अम्बेडकर, चन्द्र भूषण पाण्डेय, मनीष द्विवेदी, अजय सिंह, अमृता वर्मा, रज्जन सिंह, करुणेश प्रताप सिंह सेंगर, नवीन तिवारी, अंजलि बाजपेई, ओम प्रकाश यादव व अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।