- हर घर जल योजना के तहत खोदी गई सड़क की नहीं हुई मरम्मत, बारिश में दलदल बनी सड़क बन रही है हादसों की वजह
शकील अहमद
सरोजीनगर (लखनऊ)। राजधानी के सरोजीनगर क्षेत्र के अनौरा गांव में जल निगम द्वारा हर घर जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने के लिए पक्की सड़क की खुदाई की गई थी। लेकिन कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत करना जरूरी नहीं समझा। नतीजा यह है कि बारिश के मौसम में सड़क दलदल में तब्दील हो गई है और आए दिन वाहन फंसने व दुर्घटनाएं होने की खबरें सामने आ रही हैं।
स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।
गाड़ी फंसी, बच्चों की चीख-पुकार
गुरुवार सुबह ड्राइवर रोहित स्कूली वैन से बच्चों को लेकर पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। जैसे ही वैन जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे वाले रास्ते पर पहुंची, गाड़ी दलदल में बुरी तरह फंस गई। बच्चों में चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। धीरे-धीरे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निगम ठेकेदार की यह घोर लापरवाही है और समय रहते अगर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन व संबंधित अधिकारी इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या नहीं।