कई सड़क नाली बनने को है बाकी, नपाई होने के बाबजूद नहीं हो पाया सड़क नाली का निर्माण
ध्वस्त सड़कों पर भरा पानी, कॉलोनी की नालिया जगह जगह पड़ी है खराब
(शकील अहमद)
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित दरोगा खेड़ा
चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी में जहां कई सड़कों और नालों का निर्माण हो रहा है वही अभी भी कई सड़के और नाली कई वर्षों से ध्वस्त पड़ी है, जिस वजह से बूढ़े औरते और बच्चे आय दिन गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है ।
स्थानीय निवासी कॉलोनी सोसाइटी अध्यक्ष डी बी सिंह , नींबू लाल, अर्पण वर्मा, भगत, मुन्ना सहित अन्य लोगों का कहना है कि यह सड़क कई वर्षों से खराब पड़ी है, बरसात में लोगों का आना जाना दूभर हो जाता है।
स्थानीय लोगों ने विधायक सरोजनीनगर डॉ राजेश्वर सिंह और पार्षद गीता देवी को सड़क नस्ली निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया और नगर निगम को भी अवगत करा दिया गया है, परंतु सिर्फ नपाई होकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
यह सड़क करीब 80 मीटर लंबी है ,जब कि आसपास की सड़के नाली बन चुकी है ,ऐसे काफी सड़कों और नालियों का निर्माण कई वर्षों से अधूरा पड़ा है। यह सड़क चंद्रशेखर आजाद नगर कालोनी में खास तौर पर सबसे खराब भगत के घर से अर्पन वर्मा के घर तक बननी बाकी है।
सड़क की स्थिती बहुत खराब हो गई है, जिससे बुजुर्ग लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी परेशानी होती है। यहां तक कि मरीजों के लिए एंबुलेंस भी नहीं जा पाती। पार्षद गीता देवी ने बताया कि सड़क की नपाई हो चुकी है जल्द सड़क नाली का निर्माण किया जाएगा।