रायबरेली। महाकुंभ को लेकर आस्था का सैलाब इस कदर हिलोरें मार रहा है कि अब जेलों के बंदी व कैदी भी संगम के पवित्र जल से स्नान कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 75 जेलों में बंद कैदियों ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम से लाए गए जल से स्नान किया।
उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन ने इसके लिए व्यवस्था की है। यह जल सामान्य पानी के साथ मिलाकर जेल परिसर के भीतर एक छोटे से टैंक में संग्रहित किया गया। बाद में कैदियों ने स्वेच्छा से प्रार्थना के बाद पानी से स्नान किया।
इस आयोजन से कई कैदियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे और सकारात्मक कार्यों से जुड़ेंगे। राज्यभर में सात केंद्रीय जेलों सहित 75 जेलों में वर्तमान में 90000 से अधिक कैदी बंद हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आपको बतादे कि उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के निर्देश पर संगम नगरी प्रयागराज से गंगा जल मंगवाकर रायबरेली जेल परिसर में एक छोटा स्नानागार बनवाया गया है, जिसमें पानी भरा गया। जिला जेलर हिमांशु रौतेला ने बताया कि मटके में प्रयागराज से लाए गए जल को उसमें मिलाकर उस जल से जेल में बंद कैदियों ने स्नान किया।
आज दिनांक 21.02.2025 को जिला कारागार रायबरेली में शासन एवं कारागार मुख्यालय के आदेशानुक्रम में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 के पावन पर्व पर संगम से लाए गए पवित्र जल से कारागार में निरुद्ध बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा स्नान की व्यवस्था की गई एवं स्नान कराया गया ।