महराजगंज, रायबरेली। मोन गांव के पास बुधवार देर रात एक अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैर निवासी रमेश और पूरे भवानी सिंह का पुरवा निवासी आशीष यादव रात करीब 9 बजे बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे मोन ग्राम के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप चालक वाहन समेत फरार हो गया।
हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े थे। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें CHC महराजगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि, “तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”