रायबरेली। इस समय गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौबारा स्थित पांचों बीर बाबा मंदिर में पिछले कई वर्षों से घंटा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। परंतु किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका।
पुलिस गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंदिरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह इस समय सक्रिय है। पिछले कुछ समय से मंदिरों पर चोर गिरोह की नजर है। मंदिर चोरों के लिए साफ्ट टारगेट साबित हो रहे हैं।
इसकी वजह यह है कि यहां पर न तो पकड़े जाने का डर होता है और न ही यहां पर किसी तरह के सुरक्षा इंतजाम होते हैं। कई मंदिर पर तो सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं। ऐसे में चोर आसानी से मंदिरों से दानपात्र और पीतल व तांबे का सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं।
थाना क्षेत्र के पांचों बीर बाबा मंदिर में दिनदहाड़े चोरों ने मंदिर में लगे 20 घण्टे पार कर दिए। जानकारी होने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। । मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए सेवादार रामकुमार ने कार्रवाई की मांग उठाई है।
सेवादार रामकुमार ने बताया कि गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिक मऊ चौबारा के पांचो वीर बाबा मंदिर से दिनांक 10 जून 2025 को दिनदहाड़े लगभग 10 से 12 के बीच में अज्ञात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए 20 घंटे चोरी कर लिए।
इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है और भय का माहौल बना हुआ है इस प्रकरण की शिकायत थाना गुरबक्श गंज में की गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी ।