Tuesday, March 18, 2025
No menu items!
website member
Homeरायबरेलीनाली के पानी को लेकर विवाद में हुई हत्या के आरोपित तीन...

नाली के पानी को लेकर विवाद में हुई हत्या के आरोपित तीन भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायबरेली। रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के कसरावां गांव में नाली का पानी निकालने के विवाद में एक युवक की मिलकर हत्या कर देने के आरोपित तीन भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। सोमवार दोपहर 2:00 बजे बछरावां पुलिस ने हत्या के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।

घटना क्रम के अनुसार थाना क्षेत्र के कसरावां गांव में शनिवार को नाली के पानी को लेकर विवाद में मृतक सोनू के हत्यारोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । कसरावां गांव में शनिवार को मृतक सोनू को उसके पड़ोसी हंसराज , देशराज व रामराज पुत्रगण राममिलन से नाली से पानी बहने को लेकर विवाद हो गया था । तीनों भाइयों ने सोनू को मारा पीटा। जिससे रविवार को सोनू की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई ।

मृतक के भाई रामकरन की तहरीर पर तीनों हत्यारोपितों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया । आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के साथ ही एसओजी व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई । हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना अध्यक्ष पंकज त्यागी की अगुवाई में पुलिस टीम दबिश पर निकली। सक्रिय पुलिस टीम ने रविवार रात हंसराज और देशराज को भवरेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया । वहीं रामराज को कामता चौराहा जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरोपितों के पास से बरामदगी शून्य रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम में थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक अंकुर दुबे, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक राजन कुमार, उपनिरीक्षक हरिमोहन सिंह, आरक्षी महेश सिंह, आरक्षी अंकित राठौर, आरक्षी आशीष, महिला आरक्षी रूबी पांडे सहित एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा, सर्विलांश प्रभारी उप निरीक्षक चंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शेखर कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ला, कांस्टेबल सुरेश वर्मा, कांस्टेबल गोविंद कुमार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments