रायबरेली। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले समस्त हज यात्रियों को सूचित किया है कि हज-2025 के सभी चयनित हज यात्रियों को अपना मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट उ०प्र० राज्य हज समिति में अन्तिम तिथि 18 फरवरी, 2025 तक जमा करने के निर्देश दिये गये है।उन्होंने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैद्यता, पासपोर्ट की दशा सही हो, पासपोर्ट किसी प्रकार से फटा/कटा या पृष्ठ ढीले न हों, किसी प्रकार के पानी व अन्य धब्बे न हों, कम से कम एक साथ दो पृष्ठ खाली हों।
यदि ऐसा नहीं है तो राज्य हज समिति में उक्त पासपोर्ट रिकार्ड हेतु जमा करें तथा नये पासपोर्ट हेतु तत्काल आवेदन कर 18 फरवरी 2025 तक नया पासपोर्ट कार्यालय में जमा करें। पासपोर्ट सही नहीं पाया जाता है तो इसे हज यात्री को वापस कर दिया जायेगा। पुनः नया पासपोर्ट बनवाकर 15 दिवस के भीतर हज कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा।