जमालपुर में अद्भुत चमत्कार – गिरा पीपल का पेड़ खुद खड़ा हो गया, नाम पड़ा ‘पिपलेश्वर महाराज
राहुल कुमार
रायबरेली। जनपद के थाना भदोखर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में ग्रामीणों ने एक अद्भुत चमत्कार का अनुभव किया। बताया जाता है कि लगभग चार–पांच वर्ष पूर्व गांव में एक पीपल का विशाल पेड़ गिर गया था और वर्षों तक उसी हालत में पड़ा रहा।
ग्रामवासियों के अनुसार, अचानक एक दिन तेज गर्जन–चमक के साथ मौसम बदला और जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जो पेड़ कई वर्षों से ज़मीन पर पड़ा था, वह अपने आप खड़ा हो चुका है।
इस अद्भुत घटना के बाद ग्रामीणों ने उस स्थान को ‘पिपलेश्वर महाराज’ के नाम से पुकारना शुरू कर दिया। आज वहां रोज़ाना पूजा-अर्चना होती है और आसपास के लोग आकर श्रद्धा भाव से मत्था टेकते हैं।
ग्रामीणों का मानना है कि यह दैवीय चमत्कार है और अब यह स्थान धीरे-धीरे एक धार्मिक स्थल का रूप ले रहा है।