रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला चिकित्सालय (पुरुष/महिला) की रोगी कल्याण समिति (शासी निकाय) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा जिला चिकित्सालय (पुरुष)में जनमानस की सहूलियत हेतु अतिरिक्त दवा वितरण काउंटर बनाए जाने, चिकित्सालय में स्थापित आर०ओ० की सर्विस एवं मरम्मत कार्य, ए०सी०, कूलर एवं पंखा मरम्मत, तीमारदारों के बैठने हेतु स्टूल क्रय किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत चिकित्सालयों में सभी ए०सी०, कूलर एवं पंखे के मरम्मत का कार्य का ससमय पूर्ण करा लिया जाए, जिससे गर्मी में मरीज व तीमारदारों को कोई समस्या उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि एक्स-रे कक्ष में अधिक भीड़ रहती है इसके दृष्टिगत टोकन सिस्टम की व्यवस्था लागू की जाए और वेटिंग एरिया में पी०ए० सिस्टम की व्यवस्था विकसित की जाए, जिससे मरीज वेटिंग एरिया में बैठकर नंबर आने पर सुगमता से अपनी जांच करवा सके।
चिकित्सालय में पर्याप्त व्हील चेयर, स्ट्रेचर की व्यवस्था के साथ मरीजों व तीमारदारों हेतु स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी नवीन चंद्रा, अपर जिलाधिकारी(वि/रा0) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरुष) डॉ० प्रदीप अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉ0 निर्मला कुमारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद स्वर्ण सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।