महराजगंज, रायबरेली। पिता की प्रथम पुण्यतिथि को बेटे ने एक अलग प्रकार से मनाकर जहां पिता को श्रद्धांजलि दी तो वहीं समाज को एक संदेश देने का भी काम किया है, बेटे ने गौ आश्रय स्थल में जाकर गौवंशो की सेवा की और उन्हें केला और गुड़ खिलाया। बता दें कि कस्बे के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय सुभाष पांडेय का पिछले वर्ष ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। रविवार को उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।
इस दौरान लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं स्वर्गीय सुभाष पांडेय के छोटे बेटे पत्रकार सुयश पांडेय ने पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर जहां उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी तो वहीं कस्बा स्थित कान्हा गौ आश्रय स्थल पर पहुंचकर गौवंशो को केला और गुड़ खिलाते हुए उनकी सेवा की।
इस दौरान पत्रकार सुयश पांडेय ने कहा कि गौ वंशो की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है, हिंदु धर्म में गाय को मां का स्थान दिया गया है, और इसीलिए इनकी पूजा की जाती है।सभी को गायों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए माता,पिता व गाय की जिस घर में सेवा होती है, और उन्हें पूजा जाता है, वह घर किसी तीर्थ से कम नहीं होता वहां देवताओं का वास होता है।
वहीं स्वर्गीय सुभाष पांडेय की पुण्यतिथि पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, प्रेस क्लब संरक्षक बाल किशोर त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव, अनिल जायसवाल प्रेस क्लब अध्यक्ष अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव पत्रकार शिवाकांत अवस्थी पूर्व सभासद विजय धोनी एडवोकेट सत्य प्रकाश मिश्रा आदि ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।