रायबरेली। हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के खीरों विकासखंड की रमुवापुर दुबई ग्रामसभा के अंतर्गत आने वाले ठाकुरपुर गांव के निकट स्थित प्रसिद्ध हासेबीर बाबा मंदिर तक अब भक्तों को कीचड़ और धूल भरे कच्चे रास्ते से नहीं जाना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों की लंबे समय से मांग थी कि मंदिर तक पक्की सड़क बने, क्योंकि पिछले 40 वर्षों से इस मार्ग पर कोई पक्की सड़क नहीं थी। हर साल सावन माह में जब दूर-दराज़ से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते थे, तो बरसात में रास्ते कीचड़ से भर जाने के कारण भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी ने अपनी विधायक निधि से पक्की रोड से मंदिर तक खड़ंजा निर्माण की स्वीकृति दी। कार्य पूरा होने के बाद आज नागपंचमी के शुभ अवसर पर विधायक राहुल लोधी ने स्वयं पहुंचकर इसका उद्घाटन किया और यह मार्ग भक्तों को समर्पित किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि यह सड़क बनने से अब मंदिर तक पहुंचना आसान हो गया है और बरसात में भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
विधायक राहुल लोधी ने कहा कि यह सड़क सिर्फ ईंटों का खड़ंजा नहीं, बल्कि भक्तों की आस्था को जोड़ने वाला मार्ग है। अब सावन में भक्त बिना किसी परेशानी के भगवान के दर्शन कर पाएंगे। क्षेत्र के विकास के लिए ऐसी योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, श्रद्धालु और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सड़क के लोकार्पण के साथ ही पूरे इलाके में खुशी का माहौल रहा।