संवाद से समाधान, प्रतिभा का सम्मान : आपका विधायक – आपके द्वार
सामाजिक समावेशन और संवेदनशील प्रशासन का उदाहरण – डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसेवा यात्रा
शकील अहमदलखनऊ : सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता से सीधे संवाद और समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा चलाए जा रहे ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत आज 129वां विशेष जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। यह विशेष शिविर सरोजनीनगर द्वितीय मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा के औरंगाबाद जागीर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
शिविर की प्रमुख उपलब्धियाँ:
44 जन समस्याओं का समाधान का प्रयास-
शिविर के दौरान सड़क एवं नाली, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड आदि से सम्बंधित 44 प्राप्त जन समस्याओं पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उनके समाधान हेतु सकारात्मक पहल की गई। साथ ही जन सेवा रथ के माध्यम से क्षेत्रीय नागरिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदान किया गया
युवाओं को खेल संसाधन
युवाओं को खेल से जोड़ने के संकल्प के साथ 80वें गर्ल्स एवं 139वें बॉयज यूथ क्लब का गठन किया गया, साथ ही क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कैरम आदि खेल किट उपलब्ध कराई गई
गाँव की शान : मेधावियों का सम्मान –
शिविर के दौरान हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 मेधावी छात्र-छात्राओं – मानसी वर्मा (79%), मानसी गुप्ता (64%), श्रृष्टि श्रीवास्तव (64%) एवं अंकित कुमार (62%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
वृक्षारोपण, भोजन और प्रबुद्धजनों का सम्मान
शिविर के दौरान वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया, क्षेत्र के प्रबुद्धजनों को अंगवस्त्र भेंट कर सार्वजनिक सम्मान प्रदान किया गया और सभी उपस्थित नागरिकों के लिए ताराशक्ति रसोई के माध्यम से पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई।
शिविर में मंडल अध्यक्ष शिव शंकर विश्वकर्मा, हनुमान पाल, मंडल उपाध्यक्ष राज कपूर वर्मा, अमृता वर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, रमेश कुमार शुक्ला, सेक्टर संयोजक राम सुमेर, अरविन्द कुमार सिन्हा, प्रमोद सिंह, सर्वेश कुमार पांडे, मंडल मंत्री रमेश शर्मा, वार्ड अध्यक्ष गुलाब श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष रंजना मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, करुणा सारस्वत सहित अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
यह शिविर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा प्रतिवर्ष हर रविवार आयोजित किए जाने वाले जनसुनवाई शिविरों की श्रृंखला का हिस्सा रहा, जो जनसेवा, सुशासन और सीधे संवाद के माध्यम से समाधान की भावना को साकार करने की दिशा में एक सफल प्रयास है।