महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सलेथू महराजगंज रायबरेली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मानव श्रृंखला बनाकर जनसाधारण को जागरूक किया गया। इस दिवस की शुरुआत 2008 में की गई थी, जिसका उद्देश्य भारत में लड़कियों को प्रभावित करने वाले विभिन्न सामाजिक मुद्दों से निपटना था।
प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में विद्यालय स्थापित करने का उद्देश्य ही ये था कि हम बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा दे सकें साथ ही जानकारी दी कि आगामी सत्र के लिए हमारे विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ हो गया है।