नागेश्वर बाबा का बड़े धूमधाम से मनाया गया 13वाँ स्थापना दिवस

लखनऊ

हर वर्ष नागपंचमी के पावन अवसर पर श्री नागेश्वर महादेव बाबा का किया जाता है भव्य रुद्राभिषेक

हजारों की संख्या में भक्तगण हुए शामिल, प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी शरबत तहरी मिष्ठान फल बाटे गए

हर वर्ष पिपरसंड में बाबा जय सिंह फार्म हाउस पर मनाया जाता है श्री नागेश्वर महादेव का स्थापना दिवस

संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में हर वर्ष मनाया जाता है नागेश्वर महादेव का स्थापना दिवस

शकील अहमद

सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित पिपरसंड में बाबा जय सिंह फार्म हाउस पर प्रत्यक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नागेश्वर बाबा की 13वाँ स्थापना दिवस और इसी दिन पावन पर्व नागपंचमी पर दिन मंगलवार को संरक्षक राजधानी प्रेस क्लब एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रखंड विद्वान पंडितों प्रखंड विद्वान आचार्य करुणा कांत मिश्र, उपआचार्य अमन शास्त्री टीकरमाफी आश्रम ने बड़े भव्य विधि विधान कीर्तन मंडली के साथ नागेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की और श्री नागेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित भव्य विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर उनके छोटे भाई गुड्डू सिंह चौहान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बूथ अध्यक्ष पिपरसण्ड रविंद्र सिंह चौहान परिवार सहित खासतौर पर सहयोग रहा । मौके पर आए हुए कई विशिष्ट गणमान्य अतिथि सरोजनीनगर डॉ राजेश्वर सिंह प्रतिनिधि टीम , राजधानी प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी, स्थानीय पत्रकार बंधु ,स्थानीय प्रतिनिधि पार्षद गीता देवी, संजय गुप्ता, पार्षद राम नरेश रावत, राजेश सिंह अध्यक्ष सहित समस्त अधिवक्ता सरोजनीनगर अधिवक्ता एसोसिएशन बार , स्थानीय व्यापार मंडल, भोला श्रीवास्तव और आसपास के ग्रामीणवासियों ने इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर प्रेम पूर्वक पूजा अर्चना में शामिल हुए और प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी शरबत तहरी मिष्ठान फल बाटे गए।