रायबरेली। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित अरबी तथा फारसी की मुंशी (सेकेण्डरी फारसी), मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) तथा आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी / फारसी) परीक्षा वर्ष-2025 से सम्बन्धित बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के मध्य सम्पन्न करायी जायेंगी।
प्रथम पाली पूर्वान्ह 8:00 बजे से 11:00 बजे तथा सीनियर सेकेण्ड्री की परीक्षाएं द्वितीय पाली अपरान्ह 02:00 से 05:00 बजे के मध्य होंगी। मदरसों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु उक्त समय सारिणी परिषद के मदरसा पोर्टल https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर भी उपलब्ध है।