- हरिश्चंद नामक किलर के साथ दामाद ने गला घोटकर कर दी हत्या, शव को बाग में लगाया ठिकाने, अब सलाखों के पीछे
एसके सोनी
रायबरेली। मां बेटे का पवित्र रिश्ता उस समय कलंकित हो गया जब जब एक कलयुगी मां ने प्रॉपर्टी को बेटी के हिस्से में रहने के लिए अपने बेटे को ही मारने की सुपारी दे दी। इस हत्याकांड में बेटी दामाद भी शामिल रहे। कलयुगी मा बेटे को करने के लिए हरिश्चंद्र नाम के युवक से 50 हजार का सौदा किया। फिलहाल इस पूरे हत्याकांड में मां बेटी दामाद पुलिस की गिरफ्त में है वहीं मौत का सौदागर हरिश्चंद्र अभी फरार है।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला यूपी के रायबरेली जनपद के थाना गुरबक्शगंज के चंदई रघुनाथपुर का है जहां बीते 17 मार्च को ब्लाइंड मर्डर के सर्विलांस पुलिस टीम के खुलासे ने सबको चौका दिया, इस सुरेंद्र हत्याकांड में तमाम पहलुओं की जांच के बाद शक की सुई परिवारी जनों पर जाने के बाद मृतक सुरेंद्र का गला घोंटकर मरवाने वाली कलयुगी मां के साथ बेटी व दमाद को शामिल पाया गया।
क्या था पूरा मामला, क्यों रची गई हत्या की साजिश
रायबरेली के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र चंदई रघुनाथपुर की रहने वाली राजकुमारी के पति की मृत्यु के बाद जमीन दो हिस्सों में बंट गई जिसमें एक हिस्सा उसकी बेटी सचिन के नाम हो गई जिसका लगातार मृतक सुरेंद्र यादव विरोध करते हुए जमीन को वापस लेने की बात पर अड़ा रहा, जिसको लेकर मां बेटी दमाद परेशान रहते थे, नशे में धुत होकर मृतक सुरेंद्र के घर में झगड़ा से परेशान होकर मां के कहने पर बेटी दमाद ने मिलकर एक षड्यंत्र के तहत हरिश्चंद्र नाम के युवक को 50 हजार मे करने की सुपारी दे दी।
घटना में पूरे षडयंत्र के तहत होली के बाद बीती 16 मार्च को मौत के सौदागर हरिश्चंद्र व दामाद बृजेश ने मृतक सुरेंद्र को पहले शराब पिलाई फिर पास के एक बाग में ले जाकर गला घोटकर गया शव को ठिकाने लगा दिया।
ज्ञात हो कि गुरबक्श गंज पुलिस को 17 मार्च को क्षेत्र की एक बाग में एक युवक के शव मिलने सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की सर्विलांस टीम व पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए छानबीन शुरू की, तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए, जिसमें मामला प्रॉपर्टी का निकला, वही प्रॉपर्टी के लालची कलयुगी मां राजकुमारी, बहन सचिन सहित दामाद बृजेश यादव की इस हत्या में आशंका जाहिर करते हुए पूछताछ शुरू हुई तो सुरेंद्र हत्याकांड से पर्दा उठ गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मौत की सुपारी लेने वाले हरिश्चंद्र की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कलयुगी संसार में नशे में लोग सगे रिश्तों को तार तार कर रहे हैं, वही प्रॉपर्टी के लिए अपनों के कत्ल करने में तनिक भी हिचकिचाते नहीं है। इसलिए सावधान रहिए और सुरक्षित रहिए।