रायबरेली। हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया। सेमरी चौराहा के निकट तेज़ाब से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आकर सेमरी गांव के निवासी एवं रिटायर्ड फौजी जगदीश कुरील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
हरचंदपुर के विधायक राहुल लोधी सोमवार को मृतक फौजी के आवास पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने परिजनों से बातचीत के दौरान कहा
“जगदीश कुरील जी ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया था, और उनका इस तरह असमय चले जाना हम सबके लिए गहरा आघात है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।”
विधायक राहुल लोधी ने मौके पर ही जिला व प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर शासन स्तर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार को हरसंभव मदद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर विधायक के साथ विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव, सत्येश गौतम सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। हादसे से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक है और लोग दिवंगत फौजी की देश सेवा और उनके सरल स्वभाव को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।