बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा गांव में खनन माफिया की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां एक काश्तकार की बोई गई गेहूं की फसल पर जेसीबी और पोकलैंड मशीनें चला दी गईं। माफिया ने आधी रात में खेत से करीब छह फीट गहराई तक मिट्टी खोद कर डंपरों से उठा ले गया।
पीड़ित सेवालाल पुत्र स्व.रमेसर लोध ने बताया कि उसकी डेढ़ बीघा खेत पर गेहूं की फसल खड़ी थी, जिसे मिट्टी खनन माफिया सुनील कुमार पुत्र ब्रजमोहन रावत निवासी भवानी खेड़ा ने जबरन जेसीबी और मशीनों से खोद डाला।
जब पीड़ित ने विरोध जताया तो आरोपी ने गलती बताकर मुआवजे के तौर पर 50 हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन अब तक केवल 20 हजार रुपये ही दिए गए हैं।
पीड़ित का आरोप है कि जब वह शेष पैसे की मांग करता है तो आरोपी गाली-गलौज करता है और धमकी देता है कि “जो करना है कर लो, अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार दूंगा।
पीड़ित ने इस संबंध में थाना बछरावां में तहरीर देकर उक्त दबंग खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि खनन माफियाओं की दबंगई पर अंकुश लगाया जाए तथा काश्तकार को उचित मुआवजा दिलाया जाए।