Saturday, March 15, 2025
No menu items!
website member
Homeउत्तर प्रदेशसरोजनीनगर में नाली और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

सरोजनीनगर में नाली और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

शकील अहमद

लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। बुधवार को वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड 18 में सैनिक नगर बदाँली खेड़ा कालोनी में माया कश्यप के घर से पूजा गुप्ता के घर होते हुए शावेज अहमद के घर तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का नवनिर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट ने इस कार्य का विधिपूर्वक शिलान्यास किया।

समुदाय का योगदान

इस कार्यक्रम में प्रीतम सिंह, आलोक श्रीवास्तव, और फूलचंद गौतम जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया। इस मौके पर नारियल तोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट ने जानकारी दी कि 10 लाख रुपए की नगर निगम निधि से नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क कच्ची होने के कारण पिछले लगभग 30 वर्षों से स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी।

आने वाले प्रगति के कदम

इस निर्माण कार्य में राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री भारत सरकार, विधायक राजेश्वर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर अध्यक्ष आनंद द्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष के के श्रीवास्तव, और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का विशेष सहयोग एवं आशीर्वाद शामिल है। इस कदम से न केवल सड़क के सौंदर्यकरण में मदद मिलेगी बल्कि क्षेत्रवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी प्रदान होंगी। सभी ने एक-दूसरे को माला पहनाकर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। यह सभी के लिए एक नई उम्मीद और विकास की नई दिशा है।

शिलान्यास के दौरान कालोनी के लोग रहे मौजूद

आज कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के साथ संतोष त्रिपाठी बूथ अध्यक्ष,जयराम यादव, सतीश रावत, ,राजू सिंह, आशीष पाल, अनुराग पाल, संदीप सिंह, रामाजन यादव संदीप सिंह, सलमान, अब्दुल रहमान खान, मैहर जहां, आसमा, रिजवाना बानो, बबीता जायसवाल, शावेज खान, अस्मिता खान, जावेद खान, नींबू खान, रिहान खान, चोखेलाल, अमजद अली, इसरार अहमद, सतवीर कश्यप, शिवराम सिंह, नवीन सिंह, विजेंद्र यादव, रामशंकर वर्मा, प्रमोद यादव, सुरेंद्र, कार्तिक, पूजा, फैमीदा, प्रीति, अतुल, विनय, गुड्डू, राजेश, नवीन, जूली, विनय, किरण देवी, रेशमा देवी, रेखा पांडे, शाही, शाहजहां बानो, सबीना सिद्दीकी, विनीता, कमला, लाली देवी, परवीन बानो, सनी विश्वकर्मा, राजकुमारी, रिंकी सिंह, अमन राजपूत, सुनीता देवी, आशा, पूनम, रेखा देवी,सैनिक नगर बदाँली खेड़ा, कालोनी के तमाम लोग उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
happy holi
happy holi
happy holi

Most Popular

Recent Comments