रायबरेली। जिले में चल रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत खीरों थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुखबिरखास की सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 10 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब और 600 ग्राम यूरिया के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
खीरों थाने की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और अभियुक्त को शराब व यूरिया सहित रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार गोड़िया, पुत्र रवीशंकर गोड़िया, निवासी ग्राम पूरब ताल पाटन, मजरा छिबलहा, थाना सरेनी जनपद रायबरेली के रूप में हुई है।
अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 226/2025 धारा- 274 भा.दं.सं. व आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।