रायबरेली। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली के शहीद चौक पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवानों की शौर्य गाथा को नमन किया और कहा कि “कारगिल विजय दिवस हमारे वीर सैनिकों के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है। यह दिवस आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
राज्य मंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने वीर स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के साथ दुश्मनों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।