IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा। इस टारगेट को टीम इण्डिया ने 48.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रख दिया है। अब फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहां भारत का सामना बुधवार 5 मार्च को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम से होगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पांचवीं बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा। इसके साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 3 बार फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम भी बन गई।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए। स्टीव स्मिथ के 96 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। वहीं एलेक्स कैरी के 57 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंद पर 39 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया का और कोईभी बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आए।
विराट कोहली ने खेली दमदार पारी, बनाए 84 रन
भारत की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 30 के स्कोर पर भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, वो 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद रोहित आज अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन वो भी 28 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद अय्यर और विराट ने मैच में भारत की वापसी कराई। विराट ने 98 गेंदों में 84 रन बनाए, तो वहीं अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। दोनों ने अंत में कुछ बड़े शॉट्स लगाए और भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई। राहुल 42 रन बनाकर नाबाद लौटे और विनिंग शॉट भी खेला।