- सुराग खंगालने में जुटी पुलिस टीम, फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किए साक्ष्य
निष्पक्ष दर्पण राष्ट्रीय मासिक पत्रिका/न्यूज पोर्टल
रायबरेली जनपद में बढ़ रहे लगातार अपराध से एसपी व जनपद पुलिस के लिए एक चुनौती से कम नहीं है, बेखौफ लुटेरे बदमाश हो या चोर या फिर हत्यारे किसी को कोई भय नहीं रहा। जबकि हर मामलों में पुलिस खुलासे करते हुए चोर बदमाश हत्यारों को सलाखों के पीछे भेज रही है फिर भी बेखौफ बदमाश, चोर, हत्यारे प्रतिदिन कोई न कोई घटना को अंजाम देखकर पुलिस को चुनौती देते है।
ऐसे ही एक सनसनीखेज मामले में यूपी के रायबरेली में बदमाशों ने क्षेत्र में खौफ पैदा कर दिया और देर रात एक गल्ला व्यापारी दंपति पर ताबड़तोड़ धारदार हथियारों व गोलियों से लहूलुहान कर रफूचक्कर हो गए, घटना में व्यापारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं पत्नी रायबरेली एम्स में जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
आपको बता दे कि रायबरेली के खीरों थाना सेमरी चौकी क्षेत्र के महारानी गंज आज रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक गल्ला व्यापारी 45 वर्षीय सुखदेव लोधी दंपति छत पर टीन शेड नीचे सो रहे थे, चार बच्चे पीछे कमरे में सो रहे थे। इस बीच 2 बजे के लगभग अज्ञात बदमाश बगल के निर्माणाधीन छत से घर की छत पर चढ़े और पति पत्नी पर चाकुओं से हमला बोलकर गोली मार दी। घटना में सुखदेव लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी को भी पेट में गोली लगने से लहूलुहान हालत में जिले के एम्स में भर्ती कराया गया है जहां पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है। 40 वर्षीय पत्नी सरोजनी देवी के दो बेटी और दो बेटे है जिसमें 19 वर्षीय रागनी, 17 वर्षीय अदिति, अयनांश 12 वर्ष व आयुष 06 वर्षीय है। सभी परिवार जनों व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

अपर पुलिस अधीक्षक सहित फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच करते साक्ष्य एकत्र किए
खीरों थाना क्षेत्र में हुए इस सनसनीखेज मामले की जैसे ही पुलिस व उच्चाधिकारियों को सूचना मिली, मौके पर भारी पुलिस बल घटना का जायजा लेने के लिए पहुंचा, पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मुख्य बिंदुओं की जांच करते हुए टीमों का गठन कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
बच्चों ने शोर मचाकर फोन पर परिजनों को दी परिजनों व ग्रामीणों को जानकारी
पति पत्नी दंपति घर के छत पर लगी टीन शेड के नीचे सो रहे थे पीछे बने कमरे में चार बच्चे सो रहे थे, जैसे ही यह घटना घटित हई, आवाज को सुनकर बच्चों ने फोन पर कुछ दूरी पर रह रहे अपने चाचा को फोन पर जानकारी दी। फिलहाल परिजनों ने किसी से कोई दुश्मनी की बात नहीं बताई है। अब पुलिस मामले का खुलासा कैसे करती है यह तो समय तय करेगा।
ग्रामीण व परिजन कार्यवाही को लेकर घंटों सेमरी सरेनी मार्ग को जाम कर अड़े रहे
इस पूरी घटना में ग्रामीण व परिजन घंटे सेमरी सरेनी मार्ग को जाम करते हुए तत्काल कार्यवाही को लेकर डेट रहे, व्यापारियों की मांग थी कि परिवार को आर्थिक मदद सहित दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।
इस घटना को लेकर कई व्यापारिक संगठन भी अब सड़कों पर उतरने को तैयार है। वही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट की टीम भी अपनी कई मांगों को लेकर खीरों पुलिस सहित परिजनों से मुलाकात करेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय भी इस हत्याकांड को लेकर रायबरेली पहुंचेंगे
इस पूरी घटना को लेकर बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए घायल पत्नी से मुलाकात करने एम्स रायबरेली पहुंचेंगे, वही पारिवारिक जनों से मिलकर भी उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देंगे।