रायबरेली। जनपद रायबरेली की हरचंदपुर पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक थाना हरचंदपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर मुकेश पासी पुत्र रामकुमार उर्फ ननकऊ, निवासी ग्राम पहाड़पुर, थाना हरचंदपुर, जनपद रायबरेली को धर दबोचा। आरोपी पर थाना हरचंदपुर में दर्ज मु0अ0सं0 184/2025, धारा 109/ 115(2) /352 /351 /3 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हाल ही में एक घटना में डंडे से हमला कर हत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद वह फरार चल रहा था। पुलिस की टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अदद डंडा बरामद किया, जो वारदात में प्रयुक्त हुआ था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ललन प्रसाद, आरक्षी शिव कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर आवश्यक पूछताछ की और फिर उसे विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगेगी और लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत होगा।