रायबरेली। हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरौला में बीते दिनों एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब गांव की युवती पलक पासवान बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन आनन-फानन में पलक को जिला अस्पताल रायबरेली लेकर पहुँचे, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
शनिवार को हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी जिला अस्पताल पहुँचे और घायल पलक पासवान से मुलाकात कर हालचाल जाना। विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर ही यथासंभव आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
राहुल लोधी ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से भी मुलाकात कर पलक के बेहतर और समुचित इलाज के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक लोधी ने कहा यह बेहद दुखद घटना है। मैंने डॉक्टरों से बात कर पलक के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। पलक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।
ग्रामीणों और परिजनों ने विधायक के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में उनका पहुंचना और मदद करना, पीड़ित परिवार को राहत का एहसास कराता है।