महराजगंज/रायबरेली। क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई कड़ी जोड़ते हुए चन्दापुर तिराहे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शिव पैथोलॉजी का सोमवार को भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी अंजली मोर्या मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत महराजगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह के दौरान अंजली मोर्या ने कहा कि “एक आधुनिक और सुलभ पैथोलॉजी सेंटर खुलने से आमजन को समय पर जांच की सुविधा मिलेगी, जिससे बीमारी का जल्द पता लगाकर इलाज संभव हो सकेगा।”
प्रोपराइटर शिव प्रकाश मौर्या ने जानकारी दी कि शिव पैथोलॉजी में सभी प्रकार की जांचें— रक्त, मूत्र, मल, बलगम, वीर्य आदि — अत्याधुनिक कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा रियायती दरों पर की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, ईसीजी (ECG) और घर से सैंपल कलेक्शन की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से अंजली मोर्या (भाजपा नेत्री), प्रभात साहू (नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि),रमेश कुमार मौर्या (प्रधान),प्रदीप मौर्या, संतराम मौर्या, संजय यादव, शिवकुमार मौर्य,धीरेंद्र मौर्या, अखिलेश सिंह, राजेश मौर्या, अंकुश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।