महराजगंज/रायबरेली। तहसील के इन्हौना रोड पर स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में आज गुरुवार सुबह करीब चार बजे अचानक आग लग गई। कोतवाली महराजगंज क्षेत्र के इन्हौना रोड पर पूरे रानी वार्ड नंबर एक आजाद नगर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, उसने आग पर काबू पाने का भरकस प्रयत्न किया, जब एक गाड़ी से काम नहीं चला, तो दूसरी फायरब्रिगेड की गाड़ी रायबरेली शहर से फोन करके बुलाया गया, तब जाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, किन्तु तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
आपको बता दे कि घटना महराजगंज तहसील क्षेत्र के इन्हौना रोड पर स्थित पूरे रानी वार्ड नंबर एक आजद नगर टाउन एरिया महराजगंज की है। यहां के रहने वाले धर्मेश मौर्य पिछले 35 वर्षों से दुर्गा टेंट हाउस के नाम से संचालन करते हैं। यह टेंट हाउस क्षेत्र में वीआईपी टेंट हाउस में एक था, आधुनिक सुख सुविधाओं युक्त इस टेंट हाउस की क्षेत्र में शादी विवाह व अन्य फैमिली फंसन के अवसर पर काफी मांग थी।
गुरुवार को सुबह लगभग 4:00 बजे टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे गोदाम में रखे रजाई, गद्दे, कुर्सियां, पर्दे और साज सज्जा के सामान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। सुबह जब नित्य क्रिया के लिए पड़ोसी उठे तो उन्होंने देखा कि, टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी है और वह धू-धू कर जल रहा है। उन्होंने फौरन शोर मचाना सुरु किया, और टेंट हाउस गोदाम के सामने स्थित टेंट हाउस के मालिक धर्मेश मौर्य के घर में आग लगने की घटना की जानकारी दी।
पीड़ित परिवार और पड़ोसियों की मदद से पहले तो टुल्लू पंप और बाल्टियों के सहारे पानी डाल कर आग बुझाने की कशिश करी गई, किंतु जब आग पर काबू नहीं पा सके तो अग्निशमन विभाग को फोन करके आगजनी के घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर फौरन अग्निशमन विभाग के अधिकारी गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, किंतु जब आग पर काबू नहीं मिल पाया तो अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा रायबरेली शहर को फोन करके वहां से दूसरी गाड़ी मंगवाई गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और टेंट हाउस के गोदाम में लाखों का सामन जलकर खाक हो चुका था।
दुर्गा टेंट हाउस के मालिक धर्मेश मौर्य के छोटे भाई ने बताया कि उनके गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग 25 से 30 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है। सूचना पाकर मौके पर तहसील प्रशासन भी पहुंचा, हल्का लेखपाल ने क्षति का आकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है।