Saturday, March 15, 2025
No menu items!
website member
Homeउत्तर प्रदेशखड़े ट्रकों के माल चोरी करने वाले चार शातिर चोर चढ़े पुलिस...

खड़े ट्रकों के माल चोरी करने वाले चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

  • चोरी का फार्चुन कच्ची घानी सरसों का तेल, कुल 01,15,500/- रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक डीसीएम वाहन सं० UP71T3366 किया गया बरामद
  • थाना सरोजनीनगर व बन्थरा में था पंजीकृत मुकदमा

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में बीते दिनों में जुनाबगंज मोहनलालगंज रोड पर खड़े ट्रक से फार्च्यून आयल चोरी होने की घटना के बाद पीड़ित राममिलन पुत्र देवीदीन निवासी ग्राम बरुआ पो० बिलौटा थाना कुरारा जिला हमीरपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना बंथरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी घटनाक्रम में स्थान ट्रांसपोर्टनगर थाना क्षेत्र सरोजनीनगर से खाद्य तेल चोरी होने की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सरोजनीनगर में भी मुकदमा पंजीकृत हुआ।

उपरोक्त घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें सर्विलांस सेल दक्षिणी को भी लगाया गया। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इन टीमो ने टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चार शातिर चोरों रुखसार अहमद पुत्र विरासत अली निवासी जी०टी०बी० नगर ब्लाक-ए म0नं0 160 करैली थाना करैली जिला प्रयागराज उम्र करीब 51 वर्ष, नसीम अहमद पुत्र मो० सलीम निवासी तरसुइया दहियावा थाना सोरांव जिला प्रयागराज उम्र करीब 58 वर्ष, अरुण कोटार्य (कोरी) पुत्र स्व० जंगीलाल कोटार्य निवासी बरेठिय़ा थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष को स्थान कटिबगिया से 300 मीटर दूर हरौनी जाने वाले मार्ग गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरों के कब्जे से दो टीन फार्चुन कच्ची घानी सरसों का तेल व नकद 1,15,500 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक डीसीएम वाहन सं0 UP71T3366 बरामद हुआ। पूछताछ मे तथ्य प्रकाश में आया कि ये लोग चोरी किये गये खाद्य तेल को अपने अन्य साथी सचिन चौरसिया व तपन कुमार केसरवानी को कम दामो पर बेच देते हैं जिसके आधार पर बंथरा पुलिस टीम द्वारा आज कटी बगिया के पास मुकदमे से सम्बन्धित प्रकाश मे आए सचिन चौरसिया पुत्र सुरेश चन्द्र चौरसिया निवासी अनोवी मंदिर थाना दारागंज जिला प्रयागराज उम्र करीब 32 वर्ष को भी गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे ले लिया गया।

तत्पश्चात थाना स्थानीय के मुकदमे के विवेचक व टीम प्रभारी उ0नि0 नरेन्द्र कुमार कनौजिया द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाते हुए मुकदमे मे बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तों को बाद में मेडिकल कराकर जिला कारागार भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्त तपस केसरवानी की तलाश की जा रही है, शीघ्र गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
happy holi
happy holi
happy holi

Most Popular

Recent Comments