शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरसंड स्थित गुलाल खेड़ा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण को लेकर शुक्रवार को स्थानीय किसानों और ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे विभाग के ठेकेदार ने बिना वैकल्पिक रास्ता दिए अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया, जिससे क्षेत्रीय लोगों को खेतों और अन्य जरूरी कार्यों के लिए आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे विभाग की ओर से पीसीसीएल कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर उसे रुकवा दिया और तत्काल वैकल्पिक रास्ता देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा संजय सिंह चौहान, ग्राम प्रधान मोहित सिंह, पूर्व प्रधान सोनू सिंह, पूर्व पार्षद राजेंद्र लोधी, एवं सवर्ण युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
संजय सिंह चौहान ने कहा, “अंडरपास का निर्माण जरूरी है, लेकिन उससे पहले राहगीरों और किसानों के लिए वैकल्पिक रास्ता सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जब तक रास्ता नहीं बनेगा, तब तक यह कार्य नहीं होने देंगे।”
किसानों का कहना है कि गुलाल खेड़ा क्रॉसिंग से रोजाना सैकड़ों लोग खेतों में आते-जाते हैं। यदि रास्ता बंद हो गया, तो उनकी खेती-किसानी और दैनिक गतिविधियाँ पूरी तरह प्रभावित होंगी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि निखिल त्रिपाठी और राजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से संवाद किया। इसके बाद रेलवे के संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों से वार्ता की गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अंडरपास निर्माण शुरू करने से पहले वैकल्पिक रास्ता तैयार कराया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया और निर्माण कार्य को लेकर संतोष जताया।