एसके सोनी
रायबरेली। फिरोज गांधी कॉलेज सभागार परिसर में चल रहे आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले के छठे दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया छोटे-छोटे बच्चों और पारंगत कलाकारों ने विभिन्न गीतों और नृत्य से सभी का मन मोह लिया। मात्र 5 वर्ष की अन्वी सिंह और कक्षा 5 में पढ़ने वाली अवंतिका सिंह का कथक डांस काफी सराहा गया।
गायक अमित सिंह के संचालन में अरणव सिंह और शुभम कपूर ने गणेश वंदना गाकर सांस्कृतिक संध्या का जोरदार आगाज किया। बाबा राधेश्याम कथक केंद्र के संचालक आचार्य सतीश्वर प्रसाद मिश्र ने भजन सुना कर सभी का दिल जीत लिया। अवंतिका सिंह ने कत्थक नृत्य और भजन गाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। तन्वी सिंह ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
प्राथमिक विद्यालय रायपुर टोड़ी की कक्षा 5 के छात्र शान्वी ने बाबुल प्यारे सजना सखा रे, सुन ओ मेरी मैया..गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्ची श्रेया और निष्ठा के एकल नृत्य की परिस्थितियों भी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रही। गायक अमित सिंह और अमित पांडे के भजनों ने भी समां बांध दिया। 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सभी दर्शक आखिर तक जमे रहे। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास की तरफ से विनोद शुक्ल, अनिल मिश्र, राजीव भार्गव, दीपक तिवारी, डॉ अमिता खुबेले, मुक्ता भार्गव, चंद्रमणि बाजपेई, क्षमता मिश्रा, शिखा मिश्रा, अजय चंदेल, मुन्ना लाल साहू ने कलाकारों और बच्चों को सम्मानित किया।
इनसेट
कविताओं से श्रोताओं को काव्यरस में डुबोया
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेला के बैनर तले कवि सम्मेलन अवधी के कवि आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा के संचालन में संपन्न हुआ। वाणी वंदना दुर्गा शंकर वर्मा दुर्गेश ने प्रस्तुत की। वीररस के कवि प्रमोद शंकर शुक्ल, केशव प्रसाद वाजपेई, लखनऊ से आए अमलेश अमल, जनार्दन मिश्रा, नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन वागीश, घनश्याम मिश्र, गीतकार शिव बहादुर सिंह दिलबर, शंकर प्रसाद मिश्र, संतोष विश्वकर्मा ने अपनी कविताएं सुनाकर काव्य रस से श्रोताओं को आनंदित कर दिया। ग्रे-फोर्स सीमेंट कंपनी के यूपी हेड घनश्याम हरि, बिपिन पाठक और प्रदीप मिश्र ने कवियों को सम्मानित किया।
इनसेट
नवोदय विद्यालय के बच्चों ने मेले का भ्रमण किया
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय 52 बुजुर्ग बल्ला के करीब 50 छात्र-छात्राओं ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले का भ्रमण किया। छात्र योगिता सिंह दीपक कुमार अंश प्रजापति समेत कई छात्र-छात्राओं ने मंच से कविताएं सुना कर सभी को प्रभावित किया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका रीमा सिंह, सीमा सिंह, मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे