तहसील मुख्यालय की बिजली व्यवस्था रामभरोसे, अधिकारी मुख्यालय से नदारद

रायबरेली
  •  बिजली फीडर संभाल रहे 60 पार के लाइनमैन, न सुरक्षा किट, न संसाधन
  •  गर्मी और बारिश में बिगड़ती सप्लाई, जनता बेहाल
  • बिजोलिया फीडर पर हादसे में लाइनमैन की हुई थी मौत

सलोन (रायबरेली)। तहसील मुख्यालय सलोन की बिजली व्यवस्था पूरी तरह रामभरोसे नजर आ रही है। यह हाल तब है जब यहीं उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और पुलिस के क्षेत्राधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी निवास करते हैं।

शाम ढलते ही बिजली विभाग के एसडीओ और जेई जिला मुख्यालय की ओर रुख कर लेते हैं, जिससे मुख्यालय की बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर जाती है।

  •  लाइनमैन 60 वर्ष से अधिक उम्र के, न किट, न सुरक्षा

सलोन बिजली फीडर पर तैनात लाइनमैन 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के हैं और अब शारीरिक रूप से कार्य करने में असमर्थ हैं। विभाग न तो इन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा रहा है, न ही कोई अन्य संसाधन।

आज भी ये कर्मचारी सीधे खंभों पर चढ़कर बिजली लाइनें सुधारने को मजबूर हैं। जिससे जान का खतरा हमेशा बना रहता है।

  •  हाल ही में एक लाइनमैन की मौत

कुछ दिन पूर्व बिजोलिया फीडर पर कार्य करते समय एक लाइनमैन की मृत्यु हो गई थी। यह हादसा न सिर्फ विभागीय लापरवाही का प्रतीक है, बल्कि भविष्य के लिए गंभीर चेतावनी भी।

  •  पेड़ों की छंटाई नहीं, लाइन फॉल्ट बना रहता है आम

बिजली लाइन के आसपास लगे घने वृक्षों की समय पर छंटाई नहीं की जाती, जिससे बरसात के मौसम में फॉल्ट की संभावना लगातार बनी रहती है। विभाग पेड़ों की कटाई-छंटाई तब करता है जब स्थिति बिगड़ जाती है।

  •  लो वोल्टेज ने किया जनजीवन अस्त-व्यस्त

गर्मी और उमस बढ़ने से लो वोल्टेज की समस्या गंभीर होती जा रही है। कूलर, पंखे, इनवर्टर सब जवाब दे चुके हैं। लोगों का जीवन नरकीय बना हुआ है।

क्षेत्र के प्रधान, सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्य और गणमान्य नागरिकों ने आरोप लगाया कि एसडीओ और जेई मुख्यालय पर मौजूद नहीं रहते और बिजली समस्या को गंभीरता से नहीं लेते।

उन्होंने मांग की है कि इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए और सलोन में तैनाती सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *